Advertisement
पूरी रात ब्लैकआउट रहा जिला, हलकान रहे लोग
फिर एक बार जिले में हुई बत्ती गुल जमुई शहर के अलावे जिले का खैरा व सिकंदरा प्रखंड पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया लगातार 18 घंटे तक बाधित रही बिजली लोगों ने लालटेन व मोमबत्ती का लिया सहारा जमुई : एक तो मौसम की मार और गर्मी का प्रकोप और उसके बाद बिजली […]
फिर एक बार जिले में हुई बत्ती गुल
जमुई शहर के अलावे जिले का खैरा व सिकंदरा प्रखंड पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया
लगातार 18 घंटे तक बाधित रही बिजली
लोगों ने लालटेन व मोमबत्ती का लिया सहारा
जमुई : एक तो मौसम की मार और गर्मी का प्रकोप और उसके बाद बिजली विभाग की दगाबाजी जिलेवासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कहते हैं विभाग के अधिकारी जनता की सेवा के लिए बहाल होते हैं परंतु इन दिनों जिले में बिजली विभाग के अधिकारी एक अलग ही दुनिया में जी रहे है.
जहां आम लोगों को तुच्छ नजर से देखा जाता है. आलम यह है कि यहां कब बिजली गायब हो जाये कुछ कह नहीं जा सकता. एक और जहां सरकार सूबे में अनवरत बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कहती है. तो वहीं दूसरी और विभागीय कमजोरी के कारण लोगों को पाषाण युग की तरफ लौटना पड़ता है. अब इसे विभागीय कमजोरी कहें अधिकारियों की लापरवाही, इसका दंश जिले वासियों को झेलना पड़ रहा है. जिले में बिजली विभाग के ढुलमूल रवैया के कारण स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को लालटेन और मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है.
बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से शनिवार रात पूरा जिला ब्लैक आउट हो गया. जमुई शहर के अलावे जिले का खैरा व सिकंदरा प्रखंड पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया. रात 9 बजकर 45 मिनट पर गई बिजली लगातार 18 घंटे तक बाधित रही. हालांकि इस दौरान रात 1 बजकर 18 मिनट पर शहर के कुछ मुहल्लों में विद्युत बहाल कर दिया गया था. परंतु खैरा, अलीगंज व सिकंदरा में पूरी रात बत्ती गुल रही. जिस वजह से जिले वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रविवार सुबह आठ बजे प्रखंडों में बिजली बहाल किया गया तो लोगों को लगा कि चलो आफत गयी.
पर यह खुशी क्षणिक निकला और कुछ ही मिनटों के बाद बत्ती फिर गुल हो गयी. रविवार देर शाम बिजली बहाल किया जा सका जिसके बाद जिले वासियों ने राहत की सांस ली. एक तरफ सरकार जहां चौबीस घंटे बिजली का वायदा करती है वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों के मनमानीपूर्ण रवैया के कारण लोग क्षुब्ध हो रहे हैं और विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जिसे देर रात बनाया जा सका. और पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement