21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गाड़ी से नहीं, नाव से चलें जनाब

सड़कें बनीं झील . शहर से कट गया है कई मोहल्लों का संपर्क नगर परिषद जलजमाव की समस्या से िनबटने में विफल हो रहा है. शहर के कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है. अब लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर चलने के लिए गाड़ी नहीं, बल्कि नाव की जरूरत होगी. जमुई […]

सड़कें बनीं झील . शहर से कट गया है कई मोहल्लों का संपर्क

नगर परिषद जलजमाव की समस्या से िनबटने में विफल हो रहा है. शहर के कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है. अब लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर चलने के लिए गाड़ी नहीं, बल्कि नाव की जरूरत होगी.
जमुई : शहर में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां शहर की सड़कें पानी की झील बन गई हैं. वही विभिन्न मोहल्लों में भी बरसाती पानी खड़ा हो गया. वहीं शहर का कृष्णपट्टी मोहल्ला का संपर्क शहर से टूट गया है. एक तरफ शहर के विकास को लेकर नगर परिषद कवायदों की झड़ी लगा देता है. परंतु बड़ा सवाल तो यह है कि बरसात के दिनों में शहर में खस्ता हाल सड़कों से बरसाती पानी की निकासी के लिए निगम क्यों नहीं निपट रहा है. क्यों शहरवासियों को हो रही समस्याओं के वावजूद भी नगर परिषद अभी तक इस मसले से निपटने में फेल साबित हुआ है. शहर के कई मोहल्ले अभी भी जलमग्न है. शहर की कई सारी सड़कें झील बनी हुई हैं.
बारिश से तालाब में तब्दील हो जाती हैं शहर की सड़कें
भछियार में भरा पानी
शहर के पुरानी बाजार से भछियार जाने वाली सड़क पर जलजमाव इस कदर फैल गया है कि उसने झील का रूप ले लिया है. सड़क पर जाने वाले यात्री को पानी में डूबकर जाना पड़ता है. परंतु इस दिशा में नगर परिषद पूरी तरह से फेल साबित हो गया है. और अभी तक उसके द्वारा किए गए सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि पूरे मानसून के दौरान कहीं भी नगर परिषद का कर्मचारी शहर की सफाई में नजर नहीं आया. जिस कारण लोगों में अब आक्रोश भी पनपने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें