21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों में तय होता मिनटों का सफर

परेशानी. कई पुल-पुलियों पर बन गये हैं बड़े-बड़े गड्ढे सोनो से बटिया तक के रास्ते में कई जगह सड़क पर बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए बना परेशानी का सबब. यात्री मिनटों का सफर घंटों में तय करते हैं. सोनो : जमुई-चकाई मार्ग के एनएच 333 के जर्जर हो जाने के कारण इन दिनों वाहनों […]

परेशानी. कई पुल-पुलियों पर बन गये हैं बड़े-बड़े गड्ढे

सोनो से बटिया तक के रास्ते में कई जगह सड़क पर बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए बना परेशानी का सबब. यात्री मिनटों का सफर घंटों में तय करते हैं.
सोनो : जमुई-चकाई मार्ग के एनएच 333 के जर्जर हो जाने के कारण इन दिनों वाहनों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है. खासकर सोनो से बटिया तक के इस रास्ते में कई जगह सड़क पर बना गड्ढा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सावन शुरू होते ही प्रभात खबर में इन गड्ढों को लेकर समाचार छापने के बाद प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर इन गड्ढा को भरवा दिया गया था. लेकिन स्थायी तौर पर गड्ढा की भराई नहीं करने से कुछ ही दिनों में स्थिति पूर्ववत हो गया है. जिससे सड़क पर बना गड्ढा पुनः खतरनाक हो गया है.
हाल जमुई-चकाई मार्ग के एनएच 333 का
शुक्रवार को बेलाटांड़ पुल पर हुई थी दुर्घटना
बीते शुक्रवार को इसी मार्ग के बेलाटांड़ पुल पर यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर तब पुल के नीचे जा गिरी था जब पुल पर बना गड्ढा से चालक बचना चाह रहा था और सामने ट्रक आ गया . इस दुर्घटना में महिला सहित कई लोग घायल हुए थे. इसी तरह कुछ माह पूर्व खपरिया पुल पर बने गड्ढा से बचने के प्रयास में एक ऑटो पुल के नीचे जा गिरा था. इस दुर्घटना में एक यात्री की मृत्यु हुई थी व कई घायल हुए थे. बटिया घाटी स्थित चिरेन पुल पर भी कई बार दुर्घटना हुई जिसकी वजह पुल का गड्ढा था.
पुल पर भी बन गया है गड्ढा
इस मार्ग के कई पुल पुलिया पर गड्ढा बना है जो खतरनाक साबित हो सकता है. सोनो बस स्टैंड से महज थोड़ी दूर सोनो-झाझा मार्ग के पैलवाजन पुल पर कई गड्ढा पुनः बन गया है. लगभग दस दिन पूर्व इस पुल के गड्ढा में मेटेरियल डाल कर उसे भर दिया गया था लेकिन चार पांच दिनों में ही वह मेटरियल गड्ढा से बाहर निकल गया. आज गड्ढा की स्थिति पहले से भी खतरनाक है. इसी तरह चिरेन पुल पर भी गड्ढो में भरे गये मेटेरियल बाहर निकल गया है.खपरिया पुल पर भी बना गड्ढा को हाल में भरा गया. सड़क पर भी है गड्ढा उपरोक्त मार्ग पर पुल के अलावे भी कई जगहों पर गड्ढा बना हुआ है. काली पहाड़ी, बटिया के झुमराज बाबा मंदिर चौक, रक्सा के समीप गड्ढा बन गया है जबकि बेलाटांड़ मोड़ पर बने गड्ढा को हाल ही में भर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें