Advertisement
कुदाल से मार कर युवक की हत्या
चंद्रमंडीह(जमुई) : थाना क्षेत्र के डढवा पंचायत अंतर्गत ठाढी गांव में खेत में पटवन करने के विवाद ने मंगलवार को खूनी रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट में नेपाली सिंह की मौत हो गयी. साथ ही इस घटना में नेपाली सिंह की पत्नी सावित्री देवी और दूसरे पक्ष की […]
चंद्रमंडीह(जमुई) : थाना क्षेत्र के डढवा पंचायत अंतर्गत ठाढी गांव में खेत में पटवन करने के विवाद ने मंगलवार को खूनी रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट में नेपाली सिंह की मौत हो गयी. साथ ही इस घटना में नेपाली सिंह की पत्नी सावित्री देवी और दूसरे पक्ष की मीना देवी घायल हो गयीं.
डढवा पंचायत के ठाढी गांव निवासी नेपाली सिंह और मीना देवी के बीच खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में नेपाली सिंह और उनकी पत्नी सावित्री देवी व दूसरे पक्ष की मीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में पुलिस व परिजनों की सहयोग से इलाज के लिए सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद नेपाली सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए जमुई रेफर कर दिया.
वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष की मीना देवी जबरन मेरे खेत से पानी लेकर जाकर अपना खेत पटाने का प्रयास कर रही थी.
ऐसा करने से मेरे पति द्वारा मना करने पर मीना देवी के भतीजा महेंद्र कुमार राय ने मेरे पति को कुदाल से सिर में मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इधर हो हल्ला करने पर जब आस पास के ग्रामीण पहुंचे तो इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर महेंद्र राय को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. वहीं मृतक की पत्नी सावित्री देवी द्वारा लिखित आवेदन चंद्रमंडीह थाने को दी गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया की आरोपित महेंद्र राय की गिरफ्तारी हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement