18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की व्यवस्था नहीं पेयजल के भी पड़े लाले

अवहेलना . अधिकारियों के आदेश पर भी नहीं हुआ काम सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं कांवरिये चकाई : कांवरिया की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अधिकारियों के द्वारा लिया गया निर्णय केवल वादा ही बनकर रह गया है. जिससे कांवरिया यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सावन […]

अवहेलना . अधिकारियों के आदेश पर भी नहीं हुआ काम

सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं कांवरिये
चकाई : कांवरिया की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अधिकारियों के द्वारा लिया गया निर्णय केवल वादा ही बनकर रह गया है. जिससे कांवरिया यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सावन माह शुरू होने के पूर्व कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा को लेकर डीएम कौशल किशोर के निर्देश पर चकाई बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अक्षयवट तिवारी के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर तय किया गया था कि कांवरिया यात्रियों की सुविधा को लेकर चकाई प्रखंड के सामने बेकार पड़ा शौचालय को चालू कराया जायेगा व चकाई मोड़ सहित आसपास के स्थानों पर कई अस्थायी शौचालयों का निर्माण अविलम्ब कराया जायेगा.
चकाई मोड़ व बामदह मोड़ पर नया चापाकल लगवाया जायेगा. चकाई से बामदह, चकाई से सरौन व चकाई से माधोपुर तक सड़क किनारे खराब पड़े सभी चापाकल को ठीक करवाया जायेगा. कांवरिया यात्रियों को ठहरने के लिये प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी भवन के चबूतरा को साफ-सफाई किया जायेगा. यात्रियों की सुरक्षार्थ चकाई मोड़ से बामदह, चकाई से माधोपुर व चकाई से सरौन के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग करते रहेगें. लेकिन बैठक में लिये गये निर्णय के बाबत अबतक कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा है. जबकि सावन कई दिन गुजर गये़ शौचालय के अभाव में कांवरिया यात्री जहां-तहां व सड़क किनारे मलमूत्र कर देने के कारण उससे फैली गंदगी से यात्री के साथ-साथ अगल बगल के लोग भी काफी परेशान है़ं नये चापाकल नहीं लगाये जाने व खराब पड़े चापाकल की मरम्मति नहीं किये जाने से कांवरिया यात्री परेशानी महसूस कर रहे हैं. कांवरिया की सुरक्षा के नाम पर सिर्फ चकाई मोड़ पर कुछ लाठीधारी पुलिस कर्मी तो नजर आते हैं लेकिन अन्य मार्ग पर कांवरिया भगवान भरोसे ही यात्रा कर रहे है़ इस बाबत बीडीओ राजीब रंजन बताते हैं कि प्रखंड मुख्यालय में स्थित शौचालय जीर्ण-शीर्ण रहने के कारण मरम्मती नहीं करवाया जा सका है. उक्त शौचालय पूर्ण रूप से खराब हो चुका है अब मरम्मति लायक नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें