राशि निकासी के बावजूद किचन शेड व प्रधानाध्यापक भवन का नहीं हुआ निर्माण
Advertisement
उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरमारा में आक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ा ताला
राशि निकासी के बावजूद किचन शेड व प्रधानाध्यापक भवन का नहीं हुआ निर्माण शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित झाझा : विद्यालय प्रधान के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरमारा में तालाबंदी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधान के द्वारा किचन शेड और प्रधानाध्यापक […]
शिक्षकों की मनमानी से बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित
झाझा : विद्यालय प्रधान के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरमारा में तालाबंदी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधान के द्वारा किचन शेड और प्रधानाध्यापक भवन के निर्माण की राशि काफी पूर्व में निकाल लिया गया है. लेकिन अबतक भवन निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि विद्यालय प्रधान के अनियमित कार्यकलाप के कारण पठन-पाठन व्यवस्था भी ध्वस्त हो कर रह गया है. विभाग के अधिकारी के द्वारा जबतक कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है तबतक विद्यालय में ताला ही लगा रहेगा. जिला परिषद सदस्य अब्दुल कयूम,
ग्रामीण सनोज यादव, देवेन्द्र यादव, महादेव यादव, बिंदु यादव, खीरू यादव, परमेश्वर यादव, वकील यादव, सूचित यादव समेत अन्य लोगो ने बताया कि वर्तमान शिक्षा समिति सचिव और प्रधानध्यापक ने कुछ लोगों के साथ मिली भगत कर किचन शेड व प्रधानध्यापक कक्ष का निर्माण कराये बिना पूरी राशि निकाल कर गबन कर लिया है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानध्यापक देवेंद्र सिंह ने बताया ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. ग्रामीण किसी के बहकावे में आकर कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement