चकाई : शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिये उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर सीआपीएफ कैंप के समीप गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया़ इस मौके पर बेरियर लगाकर छोटे-बड़े वाहनों की सधन जांच पड़ताल की गयी़ उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराबी को धर दबोचा.
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक शराबी को गिरफ्तार किया गया़ बताया जाता है कि झारखंड के चतरो निवासी प्रकाश पासवान चन्द्रमंडीह गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां आया था जो नयन बस द्वारा वापस चतरो लौट रहा था़ वह शराब के नशे में धुत्त था. इसी बीच जब ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गयी तो वह नशे में धुत्त पाया गया. इस संबंध में जांच अभियान में लगे उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अंकेश राज ने बताया कि यह जांच अभियान श्रावणी मेले के बाद भी जारी रहेगा. ताकि शराब तस्करों की मंशा पर लगाम लगायी जा सके़ इस वाहन जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर दानी प्रसाद, महिला पुलिस श्वेता कुमारी, संजना कुमारी सहित सैप जवान शामिल थे.