खैरा : स्थानीय पुलिस ने शराब बरामदगी में मामले में मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनएच 333 ए के खैरा-सोनो मार्ग पर नरियाना पुल पर एक मारुति 800 कार से 2000 पाउच झारखंड निर्मित देसी पाउच शराब बरामद की है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को देख सोनो की ओर से आ रही डब्लू-बी-02-जी-9722 नंबर की एक मारुति 800 कार का चालक तेजी से भागने लगा.
लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ वाहन को पीछा कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान गाड़ी से 2000 पाउच देसी शराब बरामद हुआ. साथ ही चालक नालंदा जिला के चंडी थाना अंतर्गत संजय चौधरी को गिरफ्तार किया. फिलहाल मामले में पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. पुलिस गश्ती टीम में सहायक अवर निरीक्षक विक्रमा चौधरी, व्रिजमोहन सिंह शामिल थे.