21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के विकास का दावा डेढ़ घंटे की बारिश में धुल गया

झमाझम बारिश. गरमी से मिली राहत, सड़कें जलमग्न बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दी है, वहीं सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. हालत यह हो गयी नालों के जाम होने के कारण नालों का कचरा भी बारिश के पानी के साथ सड़क पर आ गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. […]

झमाझम बारिश. गरमी से मिली राहत, सड़कें जलमग्न

बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दी है, वहीं सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. हालत यह हो गयी नालों के जाम होने के कारण नालों का कचरा भी बारिश के पानी के साथ सड़क पर आ गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
जमुई : शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई़, जिससे पूरे शहर की सड़कों पर घुटने भर पानी लग गया. बारिश के बीच सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया़ बारिश में भीगने से बचने के लिए लोग इधर-उधर दुकानों व अन्य सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे़ इस बारिश ने जहां लोगों को तपिश भरी गरमी से राहत दिलायी, वहीं बारिश ने शहर की सूरत भी बिगाड़ दी़ बारिश का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. लोगों का इंतजार अंतत: शनिवार को खत्म हुआ. जब शनिवार को दिन ढलने के साथ ही शहर को जोरदार बारिश की सौगात मिली. इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को झुलसती गरमी से राहत मिली है,
वहीं बारिश ने नगर परिषद की पोल कर रख दी़ शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर फैले कचरे बारिश के पानी के साथ नालों में जा कर फंस गये. इससे शहर के अधिकांश नाले जाम हो गये और कचरे के साथ नाले का पानी सड़कों पर आ गया. शहर के महाराजगंज से लेकर पुरानी बाजार तक का सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी. जलजमाव के कारण सड़क पर तालाब सा नजारा बन गया़ हाल यह था कि लोगों को घुटने भर पानी से होकर आवागमन करना पड़ा़
किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
माॅनसूनी बारिश ने जहां आम जनों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत दे दी है, वहीं खरीफ फसल की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है़ शनिवार को जैसे ही बारिश आरंभ हुई, वैसे ही कई किसान अपने खेतों में पहुंच गये तथा धान के बिचड़े की बुआई में जुट गये़ किसानों को धान की बेहतर फसल के लिए इस बारिश से काफी उम्मीदें बंधी हैं. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी निकासी को ठीक करवाने के लिए काफी पहले से अनेक बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, पर केवल आश्वासन ही मिलता है. जब तक नालों को नहीं खोला जाता तब तक इस समस्या का स्थायी निराकरण संभव नहीं है. पानी की निकासी नहीं होने से थोड़ी सी ही बारिश होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़कों पर लग गया घुटने भर पानी
आवागमन में लोगों को हुई परेशानी, पर गरमी से मिली राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें