विरोध. पंच सदस्यों व ग्रामीणों ने उठाये सवाल
Advertisement
मौलिक अधिकारों का मुखिया कर रहे हनन
विरोध. पंच सदस्यों व ग्रामीणों ने उठाये सवाल जमुई जिले के गिद्धौर के गंगरा पंचायत में विकास कार्यों में बरती गयी अनियमितता लेकर वार्ड, पंच सदस्यों व कई ग्रामीणों ने सीएम, डीडीसी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है. गिद्धौर : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगरा पंचायत के वार्ड […]
जमुई जिले के गिद्धौर के गंगरा पंचायत में विकास कार्यों में बरती गयी अनियमितता लेकर वार्ड, पंच सदस्यों व कई ग्रामीणों ने सीएम, डीडीसी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है.
गिद्धौर : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगरा पंचायत के वार्ड और पंच प्रतिनिधि सहति कई ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया द्वारा किये गये विकास कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए उप विकास आयुक्त जमुई, ग्रामीण विकास मंत्रालय बिहार, मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि पंचायत में लगभग दर्जन भर योजनाओं में मुखिया द्वारा अनियमितता बरती गयी है.
विकास कार्यों के नाम पर की गयी लूट खसोट से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्ष में पंचायत में जो भी कार्य हुए हैं, वह घटिया और गुणवत्ताविहीन है. इन योजनाओं की जांच करने पर अनियमितता का मामला सामने आ जायेगा.
िवकास कार्यों में मुखिया ने बरती अनियमितता: गंगरा पंचायत के वार्ड सदस्य राजिया खातुन, बिमली देवी, वीरू मांझी, नसीमा खातुन, शशि देवी, सुनीता देवी, उपेन्द्र रविदास, मीना देवी, चिंता देवी, उरप्रमिला देवी, ग्रामीण मोहम्मद सिराजुद्दीन, एजाज अहमद, महफूज आलम, सिराजु अंसारी, मो निसार,मो शहाबुद्दीन,मो मेराज, मो सहबाज अंसारी, मोहम्मद फकरुदीन, मो सगीर, मो सलाउद्दीन, श्याम किशोर पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, पंकज राम,भरत रजक आदि बताते हैं कि पंचायत चुनाव के एक वर्ष बीत जाने के पश्चात आज तक ग्राम सभा या वार्ड सभा का आयोजन भी नहीं किया गया है.
राज्य सरकार के पंचायत राज नियमावली 2012 के तहत पंचायत राज अधिनियम 2006 की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों का मुखिया प्रतिनिधि द्वारा हनन किया जा रहा है. वर्तमान में मुखिया पति द्वारा सरकार के नियम निर्देशों को ताक पर रखकर विकास से जुड़ा कार्य किया जा रहा है.
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं.विकास योजना में धांधली बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसे लेकर शिकायत मिलने पर मामले कि जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
विकास कुमार, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement