15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा से तस्करी कर पहुंची लाखों की चांदी यात्री बस से हुई बरामद, हाथरस का तस्कर हिरासत में

दिल्ली से दरभंगा जा रही एक बस से कुचायकोट थाने की पुलिस ने यात्री के बैग से चांदी का गुटका व घुंघरू बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में चांदी के आभूषण तस्कर को हिरासत में लिया है.

कुचायकोट. दिल्ली से दरभंगा जा रही एक बस से कुचायकोट थाने की पुलिस ने यात्री के बैग से चांदी का गुटका व घुंघरू बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में चांदी के आभूषण तस्कर को हिरासत में लिया है. जब्त चांदी का वजन 14 किलोग्राम बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हिरासत में लिये गये तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के सादाबाद थाना क्षेत्र के गड़ीआंचा गांव के अजीत सिंह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी क्रम में एक बस की तलाशी में दिल्ली से आ रही एक बस के एक यात्री के बैग से 10 किलो चांदी व चार किलो पायल में लगाने वाला घुंघरू बरामद किया गया. पुलिस इनके बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को तलाशने में लगी हुई है. जांच-पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, इस कार्रवाई के बाद चांदी तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से चार किलोग्राम चांदी के घुंघरू को बरामद किया है, इसके अलावा 10 किलोग्राम चांदी बरामद की है. चांदी के आभूषणों को बरामद करने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. जांच टीम को शक है कि चांदी में मिलावट हो सकती है. पुलिस ने चांदी के आभूषण को जब्त करने के बाद जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) को भी सूचना दी है. मंगलवार की इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके बाद गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि कुचायकोट पुलिस द्वारा इसके पहले भी चांदी जब्त की जा चुकी है. बीते 24 अगस्त को ही पुलिस ने 28 किलोग्राम चांदी बरामद की थी, जिसमें कार सवार गोरखपुर व मथुरा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. पांच माह पूर्व भी 60 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये गये थे, जहां दिल्ली से आ रही एक बस से बरामद किये गये थे. इस मामले में पुलिस ने आगरा और हाथरस निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया था. बरामद चांदी के आभूषण दोनों यात्री आगरा से लेकर आ रहे थे और इसे छपरा पहुंचना था. इससे पूर्व पिछले वर्ष 14 अक्तूबर को कुचायकोट पुलिस ने भठवां मोड़ के पास कार से 102.597 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये थे. पुलिस ने आगरा जिले के तीन युवकों को हिरासत में लिया था. लगातार हुई कार्रवाई से चांदी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें