11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव की जिलाधिकारी ने जारी की अधिसूचना, पहले दिन नहीं हुआ नामांकन

लोकसभा क्षेत्र संख्या 17 के लिए चुनाव कराने को लेकर सोमवार की सुबह 10:30 बजे अधिसूचना जारी हुई. इसके बाद सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन, पहले दिन नामांकन कराने के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा.

गोपालगंज. लोकसभा क्षेत्र संख्या 17 के लिए चुनाव कराने को लेकर सोमवार की सुबह 10:30 बजे अधिसूचना जारी हुई. इसके बाद सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन, पहले दिन नामांकन कराने के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा. इससे पूरे दिन कलेक्ट्रेट में सन्नाटा पसरा रहा. प्रत्याशियों के सहयोग के लिए बने मे आइ हेल्प यू की डेस्क पर भी सन्नाटा दिखा. कहीं कलेक्ट्रेट में कोई सजावट नहीं दिखी. उधर, डीएम सह आरओ मो. मकसूद आलम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी छह मई तक नामांकन दाखिल होंगे, सात को संवीक्षा होगी और 09 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. नौ मई को ही अपराह्न तीन बजे के बाद सिंबल आवंटित होगा और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. इसके बाद 25 मई को जिले में बनाये गये 2006 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जिले के मतदाता सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न के छह बजे तक इवीएम का बटन दबाकर मतदान कर सकेंगे. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक एआरओ और अतिरिक्त तीन एआरओ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पूर्व से ही 245 सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत हैं और दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में कुल 20 लाख 24 हजार 73 मतदाता हैं. इसमें 10 लाख 28 हजार 898 पुरुष, 09 लाख 95 हजार 95 महिला और 80 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदाता लिंगानुपात 967 है. जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 333, बरौली में 300, गोपालगंज में 331, कुचायकोट में 346, भोरे में 373 व हथुआ में 323 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल 1284 भवनों में ये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 683 भवनों में एक, 505 भवनों में दो, 75 भवनों में 03, 18 भवनों में चार और तीन भवनों में छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. इन्हें डाकमत की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कुल 36 टीमें तैनात की गयी हैं. इनमें 18 स्टैटिक सर्विलांस और 18 फ्लाइंग स्क्वायड शामिल हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन स्टैटिक सर्विलांस और तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात हैं. इनके साथ वीडियोग्राफर तैनात हैं. अंतरराज्यीय और अंतर जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. इस दौरान प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर उसे जब्त किया जा रहा है और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आम जनता इ-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सूचना दे सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें