25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजियापुर में नमाज पढ़ने गये युवक की हत्या, चंवर से मिला शव

नगर थाने के हजियापुर में नमाज पढ़ने निकले युवक के शव को दूसरे दिन चंवर से बरामद किया गया. युवक को जहर देने के साथ ही गला दबाकर मार देने की आशंका परिजनों ने जतायी है. मृतक हजियापुर वार्ड 28 के स्व करीमन मियां का पुत्र 25 वर्षीय हयात अली अब्बासी है.

गोपालगंज. नगर थाने के हजियापुर में नमाज पढ़ने निकले युवक के शव को दूसरे दिन चंवर से बरामद किया गया. युवक को जहर देने के साथ ही गला दबाकर मार देने की आशंका परिजनों ने जतायी है. मृतक हजियापुर वार्ड 28 के स्व करीमन मियां का पुत्र 25 वर्षीय हयात अली अब्बासी है. वह एक सप्ताह पूर्व वोट देने के लिए घर पर आया था. वह दिल्ली में रहकर अपना प्राइवेट जॉब करता था. परिजनों ने बताया कि हयात अली अब्बासी शुक्रवार की दोपहर एक बजे घर से नमाज पढ़ने जाने की बात कह कर निकला. शाम तक घर नहीं लौटा. शाम 5:30 बजे अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसके ससुर कुछ लोगों के साथ उसे ढूंढ़ रहे हैं. उसके बाद शाम 6:15 बजे से मोबाइल बंद हो गया. देर रात तक घर नहीं आया, तो परिजन परेशान होने लगे. काफी देर तक ढूंढ़ने के बाद परिजन पता लगाने लगे. इस बीच शनिवार की सुबह गांव के लोग काम करने खेतों की ओर गये, तो चंवर में हयात अली अब्बासी का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को पता चलेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हयात अली अब्बासी की शादी चार साल पहले पूर्वी चंपारण के कोटवा बाजार में शहाना खातून के साथ हुई थी. दो वर्ष की एक बेटी है. दो वर्षों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. ससुराल में ही उसकी बीवी रहती थी. ससुराल के लोगों का कहना था कि कोटवा में ही रह कर व्यवसाय कर लो. लेकिन हयात अली अब्बासी अपने परिवार को छोड़कर जाने को तैयार नहीं था. इसको लेकर ससुर व उसके परिजनों में तनातनी थी. परिजनों का आरोप है कि उसके ससुर ने ही उसे मरवा दिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि युवक की मौत के मामले में जो इनपुट मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि युवक स्मैक के नशे में लिप्त रहता था. इससे परिवार के लोग भी काफी परेशान रहते थे. युवक के नशे के ओवरडोज में उसकी मौत की संभावना है. परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें