कार्रवाई. प्रशासन के सर्वे में 13793 परिवार मिले थे अपात्र
Advertisement
2538 लाभुकों का राशन कार्ड रद्द
कार्रवाई. प्रशासन के सर्वे में 13793 परिवार मिले थे अपात्र अनुमंडल कार्यालय से चल रही नोटिस भेजने की कार्रवाई गोपालगंज : हर गरीब को सस्ता अनाज योजना से लाभान्वित किये जाने को लेकर सरकार के द्वारा पहल की गयी है. इसके तहत लाभुको को गृहस्थी कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर गेहूं और चावल […]
अनुमंडल कार्यालय से चल रही नोटिस भेजने की कार्रवाई
गोपालगंज : हर गरीब को सस्ता अनाज योजना से लाभान्वित किये जाने को लेकर सरकार के द्वारा पहल की गयी है. इसके तहत लाभुको को गृहस्थी कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर गेहूं और चावल मुहैया कराया जा रहा था, लेकिन कुछ लाभुकों के द्वारा फर्जी तरीके से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेरने का काम किया जाता रहा है. फर्जी तरीके से राशन का उठाव किया जाता रहा है. सरकार के द्वारा फर्जी लाभुकों के राशन उठाव पर पाबंदी लगाये जाने को लेकर कदम उठाया गया.
इसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा गृहस्थी कार्ड के लाभुकों का सर्वेक्षण सरकारी कर्मियों के द्वारा कराया गया. इसमें गोपालगंज अनुमंडल के सात प्रखंड एवं बरौली नगर पंचायत व गोपालगंज नगर पर्षद को मिला कर कुल 13793 परिवार सर्वेक्षण के दौरान अपात्र पाये गये जो वास्तविक रूप में सस्ता अनाज योजना के लाभ लेने लायक नहीं थे.
वैसे सभी अपात्र परिवारों की सूची तैयार कर संबंधित बीडीओ एवं नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अपात्र लाभूक परिवारों की सूची एसडीओ के कार्यालय में मुहैया करायी गयी, जहां से एसडीओ के द्वारा सभी अपात्र लाभुकों को नोटिस निर्गत किया गया. निर्गत नोटिस को तामील कराने की जिम्मेवारी बीडीओ को है. नोटिस मिलने के बाद लाभुक अपना साक्ष्य एसडीओ के समक्ष पेश करेंगे. साक्ष्य नहीं देने के बाद यह मानते हुए कि लाभुकों इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और वैसे लाभुकों को फर्जी लाभुक मानते हुए राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. साथ ही वैसे लाभुकों को राशन से भी वंचित कर दिया गया है.
रद्द कार्डधारियों की सं
प्रखंड संख्या
गोपालगंज 354
थावे 91
कुचायकोट 286
मांझा 339
बरौली 652
सिधवलिया 415
बैकुंठपुर 385
नगर पंचायत, बरौली 16
कुल 2538
क्या कहते हैं एसडीओ
अपात्र लाभुकों को नोटिस दिया गया है. जिनके द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. जो साक्ष्य दिए हैं उनका जांच कराया जा रहा है. एक भी फर्जी लाभुक अब राशन योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे. इसको लेकर सरकार से प्रशासन तक सख्त हो गयी है.
शैलेश कुमार दास, एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement