तिलक में पूजा करा लौट रहे थे घर, लूटपाट के दौरान घटना
Advertisement
विजयीपुर में आचार्य की हत्या
तिलक में पूजा करा लौट रहे थे घर, लूटपाट के दौरान घटना विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर थाने के गंगाछापर रामपुर गांव के पास बुधवार की देर रात तिलक समारोह से पूजा करा कर लौट रहे आचार्य रवि प्रकाश तिवारी (30 वर्ष) की लूटपाट के दौरान चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम […]
विजयीपुर (गोपालगंज) : विजयीपुर थाने के गंगाछापर रामपुर गांव के पास बुधवार की देर रात तिलक समारोह से पूजा करा कर लौट रहे आचार्य रवि प्रकाश तिवारी (30 वर्ष) की लूटपाट के दौरान चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उनकी बाइक, सोने की अंगूठी और रुपये लेकर भाग निकले. आचार्य विजयीपुर थाने के बकैनिया गांव के निवासी थे.
बुधवार को रवि प्रकाश मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में एक तिलक समारोह में पूजा कराने गये थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में गंगाछापर मोड़ के पास रामपुर गांव में पहुंचते ही तीन-चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. बाइक और मोबाइल लूटने के बाद घायल आचार्य को अपराधियों ने सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय चौकीदार ने रात के करीब 12 बजे परिजनों को सूचना दी और विजयीपुर पीएचसी में लाया गया,
जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया. परिजन उन्हें यूपी के देवरिया जिला अस्पताल में लेकर गये. वहां पर डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया. विजयीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement