21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रमुख व उनके भाई को जेल

फायरिंग कांड. लालू प्रसाद के भतीजे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा मौके से एक रिवाल्वर और छह गोलियां बरामद फुलवरिया : जमीन विवाद को लेकर फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में रविवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व प्रमुख और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं […]

फायरिंग कांड. लालू प्रसाद के भतीजे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

मौके से एक रिवाल्वर और छह गोलियां बरामद
फुलवरिया : जमीन विवाद को लेकर फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में रविवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व प्रमुख और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं लालू प्रसाद के भतीजे नीतीश यादव से पूछताछ के बाद पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया है. वहीं इस मामले में यह बात भी साफ हो गयी है कि फायरिंग लालू के भतीजे ने नहीं बल्कि पूर्व प्रमुख एवं उनके भाई ने की थी. पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर एवं छह गोलियां बरामद की हैं.
बता दें कि रविवार को बथुआ बाजार के धनीचक टोले में जमीन विवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नीतीश कुमार यादव और पूर्व प्रमुख दिनेश साहू के बीच फायरिंग हो गयी थी.
इस कांड को लेकर बथुआ बाजार को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. वहीं फुलवरिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लालू के भतीजे नीतीश यादव और पूर्व प्रमुख दिनेश साहू को हिरासत में ले लिया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी नीतीश कुमार यादव ने दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार को वे अपनी बैनामा जमीन की मापी करा रहे थे कि इतने में पूर्व प्रमुख दिनेश साहू अपने समर्थकों साथ पहुंच गये और मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. इस मामले में पुलिस ने उमेश कुमार साहू सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
साथ ही पुलिस ने दिनेश साहू और उसके भाई उमेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी प्राथमिकी उमेश कुमार साहू ने दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने अारोप लगाया है कि निर्माणाधीन मकान में नीतीश यादव अपने समर्थकों के साथ जबरन घुस कर मारपीट और मकान पर दखल-कब्जा करने में जुट गये. मना करने पर उन्होंने व उनके समर्थकों ने मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने लालू यादव के भतीजे नीतीश यादव, मुन्ना यादव सहित चार नामजद और पांच अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया है.
फायरिंग की घटना से दहशत में कारोबारी
बथुआ बाजार में जमीन को लेकर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल दूसरे दिन भी बना रहा. पुलिस बाजार की सुरक्षा को लेकर गश्त करती रही. पुलिस की चौकसी के बीच लोगों ने सुबह आठ बजे से दुकानों को खोलना शुरू किया. गोलीबारी की घटना का असर पूरे दिन रहा. अधिकतर ग्राहक बाजार नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें