Advertisement
डीआइजी ने की जांच
महज एक लाख 11 हजार की लूट की दर्ज हुई प्राथमिकी गोपालगंज : शो-रूम कर्मी से हुई लूट मामले की पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत कुमार राव ने जांच की. डीआइजी ने दोपहर ढाई बजे शो-रूम में जांच के दौरान कर्मियों से गहन पूछताछ की. वारदात के दौरान मौजूद चश्मदीद ने पूरी घटना की जानकारी दी. […]
महज एक लाख 11 हजार की लूट की दर्ज हुई प्राथमिकी
गोपालगंज : शो-रूम कर्मी से हुई लूट मामले की पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत कुमार राव ने जांच की. डीआइजी ने दोपहर ढाई बजे शो-रूम में जांच के दौरान कर्मियों से गहन पूछताछ की. वारदात के दौरान मौजूद चश्मदीद ने पूरी घटना की जानकारी दी. चश्मदीद कर्मी ने बताया कि अपराधी अपाची बाइक से आये थे.
कैश लेकर निकलते ही बोलेरो को चारों तरफ से घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उसके पैंट पर लगी और वह सुरक्षित बच गया. जबकि अपनी शादी के लिए बाइक खरीदने के लिए पहुंचा मीरगंज का ग्राहक पिंटू यादव गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. शो-रूम मालिक राजीव कुमार ने डीआइजी को बताया कि कैश लूटने के बाद भाग रहे अपराधियों का कर्मियों ने कुछ दूर तक पीछा किया था.
लेकिन, फायरिंग के दौरान बोलेरो के चक्के में गोली लग गयी जिससे आगे नहीं जा सकी. डीआइजी ने बोलेरो की भी जांच की. जांच के बाद उन्होंने मौजूद नगर थाने की पुलिस को बोलेरो का क्षतिग्रस्त चक्का व कर्मी का कपड़ा जब्त करने का निर्देश दिया.
सीसीटीवी और गाड़ी की जांच करने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ शो-रूम की ऊपरी मंजिल पर गये और घटना के एक-एक बिंदुओं पर जांच की. पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार और सदर एसडीपीओ मनोज कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. डीआइजी की जांच के दौरान भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, ब्रह्मानंद राय, कृष्णा शाही, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, उमेश प्रधान, अनूप लाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement