जेइ पर एफआइआर कराने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण
Advertisement
बैकुंठपुर में करेंट से महिला की मौत
जेइ पर एफआइआर कराने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण बैकुंठपुर : फैजुल्लाहपुर गांव की एक महिला की करेंट लगने से मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रख कर जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. 55 वर्षीया महिला […]
बैकुंठपुर : फैजुल्लाहपुर गांव की एक महिला की करेंट लगने से मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रख कर जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. 55 वर्षीया महिला मधुसुदन प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी बतायी जाती है. महिला प्रतिदिन की तरह शौच क्रिया से निवृत्त होकर घर की साफ कर रही थी उसी क्रम में बिजली की चपेट में आ गयी.
मौत की सूचना मिलते ही गांव वालों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोग बिजली कंपनी के एसडीओ एवं स्थानीय प्रशासन को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये, साथ ही जेइ पर एफआइआर दर्ज हो. सूचना मिलते ही जिला पार्षद रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव, मुखियापति संजय राय, सरपंचपति लय कुमार यादव व उपसरपंच मिथिलेश कुमार शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. मौके पर मुखिया कुंती देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतका के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.
घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ बमबहादुर चौधरी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम हटवाया. प्रदर्शन करनेवाले लोगों में रामायण राय, शिवजी राय, नारायण सिंह, विनोद श्रीवास्तव, प्रमोद राय, शंभू सिह, रामजस प्रसाद, रणधीर कुमार, संजय तिवारी व बिट्टू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement