कवायद . कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री करेंगे शुभारंभ, दो जोड़ी ट्रेनों की होगी शुरुआत
Advertisement
आज से दौड़ेंगी थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेनें
कवायद . कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री करेंगे शुभारंभ, दो जोड़ी ट्रेनों की होगी शुरुआत थावे-मशरक आमान परिवर्तन का होगा लोकार्पण थावे : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. थावे जंकशन पर भव्य समारोह के बीच केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी […]
थावे-मशरक आमान परिवर्तन का होगा लोकार्पण
थावे : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. थावे जंकशन पर भव्य समारोह के बीच केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. साथ ही थावे- मशरक आमान परिवर्तन का लोकार्पण करेंगे. फिलहाल इस रेल खंड पर बायोटॉलेट सिस्टम से लैस दो जोड़ी ट्रेन चलाया जायेगा. थावे जंकशन पर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेल प्रशासन ने पिछले 24 घंटे में पूरी ताकत लगा दी है. तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
मंगलवार की दोपहर 12 बजे नागपुर से वीडियों क्रांफ्रेंसिंग के जरिये रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु तथा राजीव प्रताप रूडी के द्वारा संयुक्त रूप से परिचालन शुरू कराया जायेगा. इस कार्यक्रम में सांसद जनक राम, जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के अलावे गोरखपुर के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी. डीआरएम एसके झा के अलावे कई वरीय अधिकारी मौजूद होंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को सांसद जनक राम थावे स्टेशन पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा से कई महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा उन्हें निर्देशित भी किया. सांसद ने कहा कि दो वर्ष के बाद जिले के आधा हिस्सा रेल परिचालन से जुड़ेगा. इसके अलावे सारण जिले के उपेक्षित क्षेत्र भी रेल यातायात से जुड़ जायेंगे.
रविवार को नहीं चलेगी ट्रेन : बायोटॉलेट सिस्टम एवं अत्याधुनिक तरीके से तैयार किये गये ट्रेन के रेक को प्रत्येक रविवार को सफाई की जरूरत होगी. इसलिये रविवार को फिलहाल ट्रेन नहीं चलेगी. रेल सूत्रों की माने तो भविष्य में ट्रेनों की संख्या अधिक होने पर सप्ताह में एक एक दिन ट्रेनों को रोक कर चलाया जायेगा. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement