यूपी की 105 बोतल लैला शराब जब्त, छापेमारी में जुटी पुलिस टीम
Advertisement
पहली बार शराब तस्करी में महिलाओं के शामिल होने का खुलासा
यूपी की 105 बोतल लैला शराब जब्त, छापेमारी में जुटी पुलिस टीम कुचायकोट : यूपी से शराब तस्करी में गिरफ्तार दो महिलाओं में से एक महिला पुलिस को चकमा देकर थाना हाजत से फरार हो गयी. महिला तस्कर के फरार होने के बाद पुलिस हाथ मलती रह गयी. उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की […]
कुचायकोट : यूपी से शराब तस्करी में गिरफ्तार दो महिलाओं में से एक महिला पुलिस को चकमा देकर थाना हाजत से फरार हो गयी. महिला तस्कर के फरार होने के बाद पुलिस हाथ मलती रह गयी. उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. हालांकि एक अन्य महिला तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पहली बार शराब की तस्करी में महिलाओं के शामिल होने का खुलासा हुआ है. कुचायकोट पुलिस ने सोमवार को सासामुसा के समीप से पहली बार 105 बोतल यूपी की लैला शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. बता दें कि गोरखपुर से थावे आ रही सवारी गाड़ी से शराब लेकर महिलाएं सासामुसा पहुंचीं,
जहां मुखबिरों से मिली सूचना पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली. इस दौरान 105 बोतल शराब के साथ गोपालगंज शहर की बिंदु देवी तथा गोपालपुर की रहनेवाली निर्मला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये दोनों शहर में शराब की खेप पहुंचाने जा रही थी. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची, जहां बिंदु पेट खराब होने का बहाना बना कर बार-बार शौचालय जा रही थी. इस दौरान बिंदु से पुलिस की नजर हटी और वह गायब हो गयी. घंटों बाद जब बिंदु गायब मिली, तो उसकी खोजबीन शुरू हो गयी. काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली, तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गयी. उधर, निर्मला से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस घटना ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. महिला तस्करों के शामिल होने से उत्पाद विभाग भी मुश्किल में पड़ा हुआ है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि फरार बिंदु की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वह जल्द ही गिरफ्त में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement