17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ सहित चार पर्यवेक्षिका से शोकॉज

समीक्षा के क्रम में बेहतर प्रगति नहीं देख डीएम ने जतायी नाराजगी कार्यप्रणाली में सुधार को मिला एक सप्ताह का अल्टीमेटम गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने सोमवार को बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी […]

समीक्षा के क्रम में बेहतर प्रगति नहीं देख डीएम ने जतायी नाराजगी

कार्यप्रणाली में सुधार को मिला एक सप्ताह का अल्टीमेटम
गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने सोमवार को बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा गृहभेंट के साथ-साथ महिला पर्यवेक्षिकाओं के अवधि विस्तार, मोबाइल कुंजी का प्रयोग आदि की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में थावे एवं फुलवरिया परियोजनाओं की स्थिति काफी बदतर रही. इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी.
साथ ही थावे एवं फुलवरिया की सीडीपीओ से जवाब तलब किये जाने का निर्देश डीपीओ रजनीश कुमार राय को दिया. वहीं, चार महिला पर्यवेक्षिकाओं के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए शो कॉज किये जाने का निर्णय लिया गया. डीएम ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को हिदायत दी कि सभी प्रकार की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्यप्रणाली में हर हाल में सुधार लाया जाये, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
मृत सहायिकाओं के परिजनों को मिली अनुदान राशि
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सहायिकाओं की मृत्यु के बाद डीएम राहुल कुमार के द्वारा उनके परिजनों को चार चार लाख रुपये की चेक अनुदान राशि के रूप में मुहैया करायी गयी. विजयीपुर की फूलमति देवी, हथुआ की पूनम देवी, उचकागांंव की कलावती देवी, कुचायकोट की विद्यावती देवी, शांति देवी, इंदु देवी, मांझा की मंजू देवी एवं सिधवलिया की गीता देवी के परिजनों को अनुदान राशि का चेक दिया गया, जबकि भोरे की सहायिका रमावती देवी के परिजन चेक लेने नहीं आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें