गोपालगंज : गोपालपुर थाने की पुलिस ने एक बस से चालक सहित चार लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बस के अंदर से आठ बोतल देशी शराब भी जब्त की है. गोपालपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक भृगुनाथ सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक बस में हल्ला होने पर जांच शुरू कर दी गयी. जांच के दौरान बस से आठ बोतल देशी शराब व चालक सहित चार लोग नशे में धुत पाये गये. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया.
गिरफ्तार शराबियों में उचकागांव के संजित साह, अरविंद बैठा, श्यामपुर बाजार के शसुद्दीन और नेजामुद्दीन अंसारी हैं. इधर भोरे थाने की पुलिस ने नदवा गांव के समीप वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में धुत नदवा टोला भटवलिया गांव निवासी मंटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सहायक अवर निरीक्षक भृगुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस नदवा मोड़ के समीप वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया.