18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंत्री कल छपरा स्टेशन से करेंगे उद्घाटन

राहत. थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन का इंतजार खत्म थावे : थावे रेलवे स्टेशन का नजारा बदला हुआ था. सुबह से ही काफी चौकसी थी. शनिवार को हाइ अलर्ट के बीच पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी थावे जंकशन पहुंचेे. इस दौरान छपरा से थावे तक जीएम की स्पेशल ट्रेन नवनिर्मित रेलखंड पर 120 किमी […]

राहत. थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन का इंतजार खत्म

थावे : थावे रेलवे स्टेशन का नजारा बदला हुआ था. सुबह से ही काफी चौकसी थी. शनिवार को हाइ अलर्ट के बीच पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी थावे जंकशन पहुंचेे. इस दौरान छपरा से थावे तक जीएम की स्पेशल ट्रेन नवनिर्मित रेलखंड पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. थावे-मशरक रेलखंड पर होनेवाले ट्रेन परिचालन के पूर्व जीएम ने स्टेशन पर हो रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. जीएम ने कहा कि थावे-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों परिचालन 17 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. इसका उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु छपरा से
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा तथा थावे स्टेशन से सांसद जनक राम हरी झंडी दिखा कर करेंगे. लंबी दूरी की ट्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है. बाद में इस रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. इस दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों का भी मुआयना की. उन्होंने पेयजल, शौचालय, यात्रियों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम आदि पर विस्तार से चर्चा की. स्टेशन अधीक्षक की तरफ से जीएम के हर सवाल पर विस्तार से बताया गया.
मौके पर सीनियर बीओएमपीसी जायसवाल, सीनियर डीसीएम धीरेंद्र कुमार, एडीआरएम संतोष शुक्ला, आरपीएफ इंस्पेक्टर एमए राकिब, दारोगा प्रमोद कुमार, जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय, डीसीआइ शंभु कुमार, बीएम शुक्ला सहित कई वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
रेल बाजार व टिकट काउंटर की ली जानकारी : जीएम ने समीक्षा के दौरान स्टेशन अधीक्षक से रेल बाजार और टिकट काउंटर के बारे में पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर पर दलालों को दूर रखने की हिदायत दी. जीएम के निरीक्षण के दौरान थावे में तैनात रेल अधिकारियों में भय का माहौल था. अधिकारी ने हर स्तर पर व्यापक तैयारी की थी.
जीएम से शौचालय और स्नानागार की मांग
जीएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी से स्थानीय निवासी चंदन कुमार ने रेल परिसर में शौचालय और स्नानागार बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां मां के दर्शन के लिए भक्त और पर्यटक भारी तादाद में आते रहते हैं. पर्यटकों के आगमन के अनुपात में शौचालय और स्नानागार नहीं है. जीएम ने इस मांग पर ध्यान देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें