नकदी व मोबाइल के लिए दिया घटना को अंजाम
Advertisement
कुचायकोट में विवाहिता को जला कर मार डाला
नकदी व मोबाइल के लिए दिया घटना को अंजाम कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज में नकदी व मोबाइल की मांग को लेकर विवाहिता की जला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी चंपारण […]
कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज में नकदी व मोबाइल की मांग को लेकर विवाहिता की जला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के धवहिया गांव के अजय तिवारी की पुत्री संदीपा कुमारी की शादी वर्ष 2016 में हरपुर गांव के दुर्गा दुबे के पुत्र सोनू दुबे के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में नकदी व मोबाइल की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा.
प्रताड़ना इतनाी बढ़ी कि 29 मार्च की रात्रि विवाहिता के शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.
इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता के बयान पर पति सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement