मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव से नौ माह पूर्व चोरी गया नया ट्रैक्टर आखिरकार किसान को मिल गया. मामले में बताया जाता है कि चांदपट्टी गांव के विनोद उपाध्याय के नया सोनालिका ट्रैक्टर सीवान जिले के नौतन थाना के नारायणपुर गांव का चंदन कुमार सिंह भाड़े पर ले गया.
वहां से ट्रैक्टर गायब कर दिया. जून 2016 में हुए घटना के बाद मामले की प्राथमिकी मीरगंज थाने में दर्ज करायी गयी. जिसमें चंदन कुमार और उसके पिता सुरेंद्र सिंह व मां सोना देवी को नामजद आरोपित बनाया गया. घटना के बाद सूचना मिलने पर यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के जंगल से लावारिस हालत में बरामद किया. जिसके बाद एएसआइ एम खान के नेतृत्व में गयी पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर को मीरगंज लाया.