18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

278 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी

गोपालगंज : होली को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं. डीएम राहुल कुमार ने कुल 278 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. डीएम ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत शिवनारायण सिंह, डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ, बीइओ, बीएओ सहित सभी प्रखंड […]

गोपालगंज : होली को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं. डीएम राहुल कुमार ने कुल 278 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. डीएम ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत शिवनारायण सिंह, डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ, बीइओ,

बीएओ सहित सभी प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया है. गोपालगंज अनुमंडल के 144 चिह्नित स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. हथुआ अनुमंडल के 134 चिह्नित स्थलों पर 134 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मजिस्ट्रेट के साथ 1-4 के सुरक्षा बल को तैनात किये गये हैं. सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किये गये हैं, जहां पर इन पदाधिकारियों के द्वारा चौकसी बरती जायेगी.

शराब तस्करों पर रहेगी पैनी नजर
शराबबंदी लागू होने के बाद से यह पहली होली है. पहले से होली में शराब पीने की परंपरा रही है. ऐसी स्थिति में शराब माफियाओं के द्वारा शराब पीने की परंपरा को कायम रखे जाने को लेकर प्रयास करेंगे. ऐसी स्थिति से निबटने को लेकर उत्पाद अधीक्षक के द्वारा सघन छापेमारी की जायेगी. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाये जाने को लेकर एसपी ने सख्त निर्देश दिया है.
तीन शिफ्टों में काम करेगा जिला नियंत्रण कक्ष
विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष 12 मार्च से 14 मार्च तक तीन शिफ्टों में काम करेगा. सुबह छह बजे से दो बजे तक, दो बजे से 10 बजे तक एवं 10 बजे से 6 बजे तक नियंत्रण कक्ष काम करेगा. नियंत्रण कक्ष में जिला प्रशासन के वरीय प्रभारी सह उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र एवं डीएसपी मुख्यालय विभाष कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि कार्यपालक अभियंता पीएचइडी अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी भोला प्रसाद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें