21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने गुरमा में की छापेमारी

कार्रवाई . उचकागांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद मचा हड़कंप पूर्ण शराबबंदी के बाद उचकागांव थाना क्षेत्र में शराब पीने से एक बार फिर एक की मौत हो गयी. साथ ही तीन अन्य बीमार हो गये. एक ने अपने आंखों की रोशनी गंवा दी है. घटना के बाद उत्पाद विभाग और […]

कार्रवाई . उचकागांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद मचा हड़कंप

पूर्ण शराबबंदी के बाद उचकागांव थाना क्षेत्र में शराब पीने से एक बार फिर एक की मौत हो गयी. साथ ही तीन अन्य बीमार हो गये. एक ने अपने आंखों की रोशनी गंवा दी है. घटना के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है.
उचकागांव : गुरमा गांव में शुक्रवार को चौकीदार झगरू चौधरी के घर गृह प्रवेश में खाना बनाने गये गुरमा गांव के रामाकांत प्रसाद, नायक बिंद, राजबल्लम साह तथा जिउत बिंद को काम खत्म होने के साथ ही शराब पिलायी गयी. शराब पीने से रामाकांत प्रसाद की मौत होने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने आनन फानन में इंस्पेक्टर संजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंच कर सघन जांच की. चौकीदार के घर और उसके बंगला को खंगाला गया है.
गांव के लोगों से भी उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ की. चौकीदार के घर से उत्पाद विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा. विभाग के अधिकारियों ने मृतक रामाकांत प्रसाद के घर जाकर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने अधिकारियों के सामने शराब पीकर आने की बात कही. दिन के 10 बजे से पेट में मरोड़ और दर्द शुरू हो गया था.
जैसे-जैसे समय बढ़ता गया स्थिति बिगड़ती चली गयी. शाम चार बजते ही आंखों की रोशनी भी जाने लगी. स्थिति गंभीर होते देख परिजन अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जबकि नायक बिंद के परिजनों ने भी इस पूरी घटना को अधिकारियों के सामने बताते हुए कहा कि चौकीदार ने काम कराने के बाद थकावट दूर करने के लिए शराब पिलायी थी. उत्पाद विभाग के अधिकारी आस पास के इलाकों में शराब बनाये जाने या बेचे जाने की भी जानकारी गांव के लोगों से लेने का प्रयास किया. लेकिन कहीं भी कुछ भी हाथ नहीं लगा. हालांकि पुलिस की टीम अब तक पांच बार चौकीदार के घर पर छापेमारी कर चुकी है.
गिरफ्तारी के बाद शनिवार के दिन में थानेदार अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घर के एक-एक कोना को खंगालने में जुटे रहे. परिजनों की माने तो चौकीदार ने गृह प्रवेश में खाना बनाने के लिए रामाकांत प्रसाद के साथ चारों लोगों को फ्री में काम कराया. सैकड़ों की संख्या में आने वाले लोगों के लिए खाना बना कर उन्हें खिलाया. जब काम खत्म हो गया तब इन्हें पैसा के बदले में शराब लेकर आया और बाल्टी में घोल दिया. दो-दो गिलास शराब सबको पिलायी. चार लोग इस शराब पीने से बीमार हुए. अभी और कई लोग शराब पिये हैं. जिनका पता पुलिस लगा रही है. दो गिलास से अधिक शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गयी.
तीन माह पूर्व शराब के साथ पकड़ा गया था चौकीदार का बेटा
उचकागांव थाना के गुरमा के रहने वाले चौकीदार झगरू यादव का बेटा धर्मदेव चौधरी तीन माह पूर्व दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. भवानी छापर से शराब की तस्करी कर लाने के दौरान मीरगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. महीनों जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था. चौकीदार के बेटा पहले से ही शराब के अवैध कारोबार में लगा हुआ था. इलाके के लोगों को भी पुलिस की आड़ में आसानी से शराब पहुंचाने का काम इन लोगों के द्वारा किया जाता था.
जब गृह प्रवेश में शराब पिलाने से रामाकांत की मौत हुई तो इलाके के लोग अब खुल कर पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के सामने बोलने लगे है. ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो उचकागांव थाने में पिछले वर्ष भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी थी. इस शराब को इससे पहले भी कुछ पुलिस अधिकारियों ने बेच दिया था. लोगों का कहना है कि चौकीदार झगरू चौधरी भी घर में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में आने वालों की सेवा के लिए थाने से ही चोरी कर शराब लाया था.
जो जांच का विषय बना हुआ है. अगर ग्रामीणों की बात सच है तो इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. उचकागांव पुलिस ने रामाकांत प्रसाद की मौत के बाद तत्काल गुरमा गांव में छापेमारी की. रामाकांत के साथ शराब पीने वाले राजबलम साह तथा जिउत बिंद को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों से सघन पूछताछ की जा रही थी. पुलिस के सामने इन लोगों ने शराब पीने की बात को स्वीकार किया है. इनके बयान को दर्ज कर पुलिस अगले कार्रवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें