21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के साथ सुबह-ए-गोपालगंज का आगाज

संत शिरोमणि विसंभर दास, पूर्व सांसद और डीडीसी ने जलाया दीप काशी से पहुंचे सुबह-ए बनारस के योग ऋषि दे रहे प्रशिक्षण गोपालगंज : गुलाबी ठंड के साथ सूर्य की पहली किरण शहर के लोगों के लिए नये उत्साह और उम्मीद लेकर निकली. काशी के तर्ज पर सुबह-ए-गोपालगंज का आगाज हुआ. मिंज स्टेडियम में पांच […]

संत शिरोमणि विसंभर दास, पूर्व सांसद और डीडीसी ने जलाया दीप

काशी से पहुंचे सुबह-ए बनारस के योग ऋषि दे रहे प्रशिक्षण
गोपालगंज : गुलाबी ठंड के साथ सूर्य की पहली किरण शहर के लोगों के लिए नये उत्साह और उम्मीद लेकर निकली. काशी के तर्ज पर सुबह-ए-गोपालगंज का आगाज हुआ. मिंज स्टेडियम में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शुरू हुआ. उद्घाटन संत शिरोमणि विसंभर दास जी महाराज, डीडीसी दयानंद मिश्रा, पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, भाजपा नेता ब्रजकिशोर सिंह, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. योग पर प्रकाश डालते कहा कि जो लोग प्राणायाम नहीं करते, वे निरोग नहीं रह सकते. जो ब्राह्मण गायत्री और संध्या नहीं करते वह ब्राह्मण कहलाने के लायक नहीं हैं.
सुबह-ए -बनारस में योग का प्रशिक्षण देनेवाले योग ऋषि पं विजय प्रकाश मिश्र ने कहा कि हम तबतक जिंदा हैं जब तक प्राण है. शरीर के भीतर टॉक्सीन भर कर हम स्वस्थ रहने की कल्पना करते हैं. प्राणायाम से हमारे भीतर का प्राण शुद्ध होता है. जब प्राण शुद्ध होगा, तो स्वस्थ रहेंगे. आज अवसाद, मधुमेह, ब्लडप्रेशर, टेंशन, ब्रेन ट्यूमर, गांठ जैसी असाध्य बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं. दवा खा रहे हैं. सुबह-शाम दौड़ लगा रहे हैं. ठीक नहीं हो रहे हैं.
आप प्राणायाम से शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं. जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी, तो कम दवा से बीमारी भाग जायेगी. नीलकंठ फाउंडेशन और दक्ष पब्लिक की तरफ से आयोजित सुबह-ए-गोपालगंज में सैकड़ों लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया. इस मौके पर भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, मारकंडेय राय शर्मा, फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत त्रिपाठी, दक्ष पब्लिक स्कूल के निदेशक उदय मिश्र, सतीश पं जितेंद्र द्विवेदी, अमरेंद्र कुमार पांडेय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें