फुलदेव प्रसाद बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
Advertisement
सिंगल्स में तालीम और डबल्स में आशीष व रजनीश ने मारी बाजी
फुलदेव प्रसाद बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सेवी के चेयरमैन और डीएम ने दी ट्रॉफी गोपालगंज : स्वतंत्रता सेनानी स्व फुलदेव प्रसाद बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 के फाइनल मुकाबले में तालीम हुसैन जहां सिंगल्स में विजेता रहे, वहीं डबल्स में आशीष और रजनीश ने बाजी मारी. बैडमिंटन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला गया. अंडर- […]
सेवी के चेयरमैन और डीएम ने दी ट्रॉफी
गोपालगंज : स्वतंत्रता सेनानी स्व फुलदेव प्रसाद बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 के फाइनल मुकाबले में तालीम हुसैन जहां सिंगल्स में विजेता रहे, वहीं डबल्स में आशीष और रजनीश ने बाजी मारी. बैडमिंटन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला गया. अंडर- 16 में सिंगल्स मुकाबले में तालीम हुसैन ने अविनाश मित्तल को सीधे सेटों में 23-22 और 21-17 से हरा दिया. वहीं, डबल्स में तालीम हुसैन और अविनाश मित्तल की जोड़ी ने शशांक शर्मा और सोनल की जोड़ी को 21-23, 20-22 और 21-10 से हराया. मेंस डबल्स में डॉ अाशीष तिवारी और रंजीश दुबे की जोड़ी ने सीवान के सलमान हैदर और जफर को 21-14, 21-17 से हरा दिया. प्येअर ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब तालीम हुसैन को तथा राइजिंग प्येअर का खिताब अमान परवेज को दिया गया.
विजेताओं को सेवी के चेयरमैन यूके सिन्हा, डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रो सुरेश सिंह, सचिव अनिल कुमार शाही, कंवेनर संजय कुमार, प्रेमनाथ मिश्रा, मैच रेफरी टीन श्रीवास्तव, राजीव कुमार, डॉ जीएम झा, डॉ शमीम परवेज, सादिक इमाम, रूपेश तिवारी, नीरज कुमार, सीके पटेल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement