वारदात . घर के बरामदे में सो रहा था युवक
Advertisement
बेलबनवा में माले कार्यकर्ता को मारी गोली, गंभीर
वारदात . घर के बरामदे में सो रहा था युवक गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव में बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहे माले के कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल में […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव में बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहे माले के कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल युवक बेलबनवा गांव के गुलाब हुसैन का पुत्र कादिर अली बताया जाता है. वह माले का कई वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता रहा है. पुलिस को घटना स्थल से कांटा का एक कारतूस मिला है.
वारदात किस विवाद में हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कादिर अली अपने बरामदे में बुधवार की रात सो रहा था. घर के बाहर दरवाजा बंद था. घर में घुसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कादिर अली के पास पहुंचे, तब तक अपराधी भाग निकले थे. वहीं कुचायकोट पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित बयान नहीं दिया गया.
युवक का हाल जानने पहुंचे माले कार्यकर्ता
गोली लगने के बाद कादिर अली को अस्पताल में लाये जाने के बाद गुरुवार को माले के कार्यकर्ता हाल जानने के लिए पहुंचे. माले नेता योगेंद्र शर्मा समेत कई कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच कर घायल कादिर अली और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. कार्यकर्ताओं ने वारदात में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारियों से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement