बक्सर : 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के चरित्रवन स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में सदर विधायक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा और लोगों से इसमें शामिल होने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह संदेश जाना चाहिए
कि महागंठबंधन के सभी साथी एकजुटता के साथ मानव शृंखला को सफल बनाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिखा देना है कि महागंठबंधन में कितनी ताकत है. यह केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं. पूरा देश देखेगा कि शराबबंदी से बिहार के लोग कितने खुश हैं. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को शिक्षा मंत्री सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी बक्सर आनेवाले हैं. साथ ही जिले के कई विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.
उसके बाद वे अधिकारियों के साथ जिले की विधि व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे. मौके पर प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, डॉ उमा पांडेय, डॉ मनोज कुमार पांडेय, राजषि राय, हरिशंकर त्रिवेद्वी समेत कई लोग मौजूद थे.