पुलिस पर हमला. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
Advertisement
22 लोगों पर प्राथमिकी, 11 को जेल
पुलिस पर हमला. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में घायल थानेदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार 11 लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. अब भी तीन महिलाओं समेत […]
पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में घायल थानेदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार 11 लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. अब भी तीन महिलाओं समेत 11 लोगों की तलाश जारी है.
गोपालगंज : मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में पारू थाने में तीन महिलाओं समेत 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानेदार महेंद्र कुमार के बयान पर यह कांड दर्ज हुआ है. इनमें गिरफ्तार 11 हमलावरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शराब माफिया अजय राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने गयी थी. गांव में पता चला कि अजय राय बथान में है. पुलिस टीम जब बथान में पहुंची, तो वह डकैत आने की बात कह कर चिल्लाने लगा, जिसमें लोगों ने घातक हथियार से हमला किया.
किसी तरह से जान बची. इस मामले में पुलिस ने ठेंगपुर गांव के नरेश राय, लगन राय, रामाशीष राय, मनोज कुमार, रितेश कुमार, हरेंद्र राय, नीरज कुमार, लाल बाबू राय, रंजू देवी तथा रमिता देवी एवं देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के कमलेश राय को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि प्राथमिकी में 11 और लोगों की तलाश की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
ठेंगपुर गांव में पसरा सन्नाटा : ठेंगपुर गांव में पुलिस पर हमले के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकतर लोग गांव छोड़ कर फरार हैं. गांव में पुलिस की टीम नजर रख रही है. थानाध्यक्ष शाहनवाज की टीम पूरे इलाके में हमलारों की तलाश की रही है. हालांकि वरीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंचनी थी, जो समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement