उपद्रव कांड में साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी कर रही पुलिस
Advertisement
निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी नहीं करेगी पुलिस : इंस्पेक्टर
उपद्रव कांड में साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी कर रही पुलिस जबरन दुकान बंद कराने पर कार्रवाई की दी गयी चेतावनी गोपालगंज : दुगार्पूजा के समय मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव कांड में आरोपितों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर रही है. टाउन इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बुधवार को प्रेसवार्ता […]
जबरन दुकान बंद कराने पर कार्रवाई की दी गयी चेतावनी
गोपालगंज : दुगार्पूजा के समय मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव कांड में आरोपितों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर रही है. टाउन इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि निर्दोश लोगों को पुलिस कतई गिरफ्तार नहीं कर रही है. अबतक उन्हीं लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिनके खिलाफ पुख्ता सबूत पुलिस को मिला है. शहर में शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए पुलिस हर तरह से पहल कर रही है. इंस्पेक्टर ने कहा कि जिन लोगों का नाम दंगा कांड में है और उनके विरुद्ध पुख्ता सबूत मिलता है, तो पुलिस उन्हें कतई नहीं छोड़ेगी. बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज सिंह के रिमांड पर लिये जाने के बाद किये गये खुलासे की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
जिन लोगों का नाम जिला संयोजक ने अपने बयान में लिया है, उनकी भूमिका को खंगाला जा रहा है. पुख्ता सबूत मिलने पर ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को व्यवसायियों की ओर से दुकान बंद रखने के मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि जबरन दुकान बंद कराने पर कार्रवाई होगी. अगर कोई स्वत: अपनी दुकान बंद रखता है, तो पुलिस को उससे कोई लेना-देना नहीं है.
इंस्पेक्टर ने इतना साफ किया है कि दंगा कांड में अगर कोई अभियुक्त है, उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिल रहा है, तो ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होगी. पुलिस शहर के माहौल पर भी नजर रख रही है. जबरन दुकान बंद कराने वालों के िखलाफ पुिलस सख्ती से िनबटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement