21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचायकोट में पकड़ी गयी थी एक ट्रक शराब

कुचायकोट : शराब धंधेबाजों की तलाश में कुचायकोट पुलिस ने बुधवार को वैशाली में छापेमारी की. थानाध्‍यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने वैशाली में धंधेबाजों के अलग-अलग ठिकानों पर स्‍थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस ने गिरफ्तार चालक […]

कुचायकोट : शराब धंधेबाजों की तलाश में कुचायकोट पुलिस ने बुधवार को वैशाली में छापेमारी की. थानाध्‍यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने वैशाली में धंधेबाजों के अलग-अलग ठिकानों पर स्‍थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस ने गिरफ्तार चालक के खुलासे के बाद यह छापेमारी की है. मंगलवार को कुचायकोट थाने की पुलिस ने भठवा मोड़ के पास छापेमारी कर आलू से भरे ट्रक में 50 लाख की अंगरेजी शराब बरामद की थी. शराब बरामदगी के साथ पंजाब के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

भोरे में 12 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
भोरे़ यूपी से शराब लाकर बिहार में शराब बेचनेवाले यूपी के एक धंधेबाज को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज के पास से 12 बोतल शराब बरामद की गयी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उस कारोबारी को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार को यह गुप्त सूचना मिली कि यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के मीना बाजार निवासी रोहित नट थाना क्षेत्र के डिघवां, छठियावं एवं शाहपुर गांव में रिश्तेदारी के बहाने आ कर शराब की सप्लाइ कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शाहपुर गांव में दबिश दी और उसे 12 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें