21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बाजार में बिक रहे रासायनिक अंडे

सेहत से खिलवाड़़ चाइना से भी आ रही अंडों की बड़ी खेप गोपालगंज : अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं, तो जरा संभल कर खरीदें. जो अंडा आप खरीद रहे हैं, वह रासायनिक हो सकता है. ऐसे अंडे बाजार में बिक रहे हैं. ठंड शुरू होने के बाद से अंडा कारोबार उड़ान भरने लगा […]

सेहत से खिलवाड़़ चाइना से भी आ रही अंडों की बड़ी खेप

गोपालगंज : अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं, तो जरा संभल कर खरीदें. जो अंडा आप खरीद रहे हैं, वह रासायनिक हो सकता है. ऐसे अंडे बाजार में बिक रहे हैं. ठंड शुरू होने के बाद से अंडा कारोबार उड़ान भरने लगा है. खपत अधिक होने की वजह से अंडा कारोबारियों ने दाम भी बढ़ा दिये हैं. मुनाफा कमाने के लिए अंडों की बड़ी खेप चाइना से भी आ रही है. शहर और गांव के दुकानदारों को रासायनिक चाइनीज अंडे भेजे जाने लगे हैं. यह रासायनिक अंडे सेहत के लिए काफी खतरनाक हैं.
जांच-परख कर करें सेवन : सदर अस्पताल के डॉ एके चौधरी ने बताया कि सड़ा हुआ अंडा किसी भी वजह से खा लिया, तो ऑर्गन फेल होने के पूरे आसार रहते हैं.
ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा हो जायेगा, उल्टियां हो जायेंगी, किडनी फेल हो सकती है और दिल की धड़कन भी रुक सकती है. अंडा खाने से पहले चेक कर लें कि दुर्गंध तो नहीं आ रही है. अंडा कहीं से फटा तो नहीं है. ज्यादा दिन पुराना रखा हुआ तो नहीं है. इसके बाद ही अंडे का सेवन करें. इसके अलावा अंडा खाने के बाद उल्टियां शुरू हो जाये, तो फौरन डॉक्टर के जाएं, क्योंकि 30 से 40 मिनट में ऑर्गन फेल होने का पूरा खतरा बन जाता है.
अंडों की नहीं होती जांच : अंडों की लैब में जांच कराने की जिम्मेवारी भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की है. शहर से लेकर गांव तक अंडा दुकानों की जांच नहीं होने से रासायनिक अंडे बेचे जा रहे हैं.
पैसे के लोभ में आपकी जान से खेला जा रहा है. विभाग को इसकी परवाह भी नहीं है. अंडों के सैंपल भी नहीं लिये गये. गोपालगंज में पिछले दो दशक में एक बार भी अंडों के गोदाम आदि पर कार्रवाई नहीं की गयी है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रासायनिक अंडों की जानकारी मुझे नहीं है. अगर ऐसा है, तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
अंडा खरीदते युवक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें