मीरगंज में वार्ड पार्षद के घर में चोरी
Advertisement
चोरी के दो घंटे बाद जूता लेने आया चोर धराया
मीरगंज में वार्ड पार्षद के घर में चोरी मीरगंज : चोरी की यह घटना आपको भी चौका देगी.चोरों की हिम्मत को देख आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. बात सोलह आने सत्य है. मीरगंज में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर का जूता मौके पर ही छूट गया.चोर को जब जूता याद […]
मीरगंज : चोरी की यह घटना आपको भी चौका देगी.चोरों की हिम्मत को देख आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. बात सोलह आने सत्य है. मीरगंज में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर का जूता मौके पर ही छूट गया.चोर को जब जूता याद आया, तो वह दो घंटे बाद जूता लेने फिर से घर में घुस आया. इस दौरान परिजनों की नजर उस पर पड़ गयी. परिजनों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. पुलिस चोरी की घटना में लिप्त अन्य चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पर चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस अबतक नाकाम रही है.
हुआ यह कि मीरगंज वार्ड नं 2 के वार्ड पार्षद महलुदन खातून के घर शनिवार की रात 10 बजे खा-पीकर सभी लोग सो गये थे. रात के दो बजे आधा दर्जन चोर घर में सेंधमारी कर घुसे. चोरों ने एक-एक कर पूरे घर को खंगाल दिया. इस दौरान 14 हजार रुपये नगद ,लाखों की जेवर और कपड़ा चोरी कर चले गये. दो घंटे बाद चोर को उसका छूटा हुआ जूता याद आया. वह पुन: जूता लेने के लिए वार्ड पार्षद के घर में घुस आया. इस दौरान उनके पति मुर्तुजा सैफी की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने चोर को पकड़ लिया गया. पूछताछ में चोरी की घटना में लिप्त लोगों का नाम भी बताया. पकड़े गये चोर मीरगंज के आकाश प्रसाद के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement