सासामुसा : विशंभरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मटिहनिया बाजार में वाहन जांच के दौरान शराब की तस्करी करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक मांझा थाना क्षेत्र के धामापाकड़ निवासी सतीश कुमार व चंद्रभूषण पांडेय हैं.
इधर, भोरे पुलिस ने हुस्सेपुर मोड़ पर से एक धंधेबाज को 38 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. एएसआइ नंदकिशोर सिंह रविवार की देर शाम हुस्सेपुर में गश्ती कर रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. पीछा कर जब उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गयी, तो झोले में रखी 38 बोतल देशी शराब बरामद की गयी. उसकी पहचान उसी गांव के बलिस्टर पासी के रूप में की गयी. वहीं, भोरे पुलिस ने नशे की हालत में तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है.