गोपालगंज : जिले के सभी एमडीएम (मध्याह्न भोजन योजना) आच्छादित स्कूलों की बाहरी दीवारों पर आंकड़ा प्रदर्शित करना है. यह बात डीपीओ एमडीएम अब्दुस सलाम अंसारी ने कही. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित निर्देश पूर्व में ही सभी प्रखंड साधनसेवी (एमडीएम) व संबंधित हेडमास्टरों को दिये जा चुके हैं. डीपीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में अभी भी निर्देश का अक्षरश: अनुपालन नहीं किया गया है, ऐसा पाया गया. श्री अंसारी ने कहा कि संबंधित प्रखंड साधनसेवी निर्देश के आलोक में कार्य का संपादन कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ सभी एचएम इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपालन करेंगे.
ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है. विदित हो कि निदेशक एमडीएम (मध्याह्न भोजन योजना) ने इससे संबंधित आदेश सभी डीपीओ एमडीएम को दिया है. निर्देश के तहत एमडीएम आच्छादित स्कूलों स्कूलों की बाहरी दीवारों पर कई साप्ताहिक, मासिक खाद्यान्न की प्राप्ति एवं उपयोग, स्कूल की शिक्षा समिति से संबंद्ध सदस्यों का नाम, अन्य घटक का क्रय एवं उपयोग व मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित बच्चों की संख्या का आंकड़ा आदि हैं.