राहत. गंडक नदी पर गाइड बांध के लिए प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार
Advertisement
53.52 करोड़ की राशि का आवंटन
राहत. गंडक नदी पर गाइड बांध के लिए प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार गंडक नदी की त्रासदी झेल रहे लोगों के लिए गाइड बांध का निर्माण होना किसी वरदान से कम नहीं है. बांध निर्माण के लिए केंद्रीय गंगा आयोग से 53.52 करोड़ की राशि का आवंटन हो चुका है. गोपालगंज : दियारे में रहनेवाले लोगों […]
गंडक नदी की त्रासदी झेल रहे लोगों के लिए गाइड बांध का निर्माण होना किसी वरदान से कम नहीं है. बांध निर्माण के लिए केंद्रीय गंगा आयोग से 53.52 करोड़ की राशि का आवंटन हो चुका है.
गोपालगंज : दियारे में रहनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. गंडक नदी पर गाइड बांध बनाने के लिए राष्ट्रीय गंगा आयोग ने स्वीकृति दे दी है. अब जल संसाधन विभाग प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार कर रहा है. स्वीकृति मिलते ही गाइड बांध बनाने का काम शुरू हो जायेगा. मई, 2018 तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा. यह बांध यूपी के अहिरौली दान से विशुनपुर तटबंध तक बनाया जायेगा. बांध निर्माण को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.
विभागीय सूत्रों की मानें, तो एक-दो दिनों के भीतर प्रशासनिक स्वीकृति या फॉरगो मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा. गुरुवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सभी मानकों को पूरा करते हुए अगली तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के लिए अहिरौली दान से कालामटिहिनिया होकर विशुनपुर तटबंध तक गाइड बांध बनाना एक बड़ी चुनौती है.
50 गांवों को मिलेगा लाभ : नया गाइड बांध बनाये जाने से 50 गांवों को राहत मिलेगी. इन गांवों को बाढ़ की त्रासदी से मुक्ति मिलेगी. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया, विश्वंभरपुर, कालामटिहिनिया, खेम मटिहिनियां, सल्लेपुर, दुर्ग मटिहिनिया, बरईपट्टी समेत 50 गांव हर साल आनेवाली बाढ़ की त्रासदी झेलते हैं. कुचायकोट तथा गोपालगंज सदर प्रखंडों के दियारा गांवों को यह बांध प्रोटेक्ट करेगा.
कट गये आधा दर्जन गांव : बांध के अभाव में पांच अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच गंडक नदी के कटाव के कारण कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहिनियां पंचायत के आधा दर्जन गांव विस्थापित हो गये हैं. विश्वंभरपुर, मौजे विश्वंभरपुर, तिवारी टोला, कुर्म टोला, अहिर टोली गांव के लगभग पांच सौ से अधिक परिवार विस्थापित हो चुके हैं.
जल संसाधन विभाग ने शुरू की तैयारी
एक नजर में बांध के लिए आंदोलन
13 अगस्त, 2013 को दियारा संघर्ष समिति का गठन
शहर में 15 जनवरी, 2014 को सड़क पर विरोध मार्च
27 जनवरी, 2014 से आमरण अनशन की शुरुआत
31 जनवरी, 2014 को आश्वासन के साथ अनशन समाप्त
22 जून, 2014 को शहर में प्रदर्शन
01 सितंबर, 2014 को सिपाया में महापंचायत
27 जनवरी, 2015 को गोपालगंज व सिपाया में अनशन
30 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्री उमा भारती, रामविलास पासवान, स्वामी अग्निवेश की पहल पर अनशन समाप्त
08 जुलाई, 2016 को गंगा आयोग से बांध के लिए मंजूरी
15 दिसंबर, 2016 को प्रशासनिक स्वीकृति की शर्तें पूरी
जल्द शुरू होगा काम
गंडक नदी पर गाइड बांध बनाने का काम शीघ्र ही शुरू हो जायेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. नववर्ष के मौके पर यहां गाइड बांध का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
शरद कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement