सिधवलिया : हाइवे लुटेरों ने फरचून तेल लेकर सीतामढ़ी जा रहे टैंकर को लूट लिया. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. टैंकर लूटकांड को लेकर एक बार फिर हाइवे पर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. एनएच 28 पर मंगलवार की रात रोहतास जिले के बिक्रमगंज का निवासी सदरुद्दीन खां कानपुर से फरचून तेल टैंकर में लेकर सीतामढ़ी जा रहा था.
कुचायकोट सेल टैक्स बैरियर पार करने के बाद अपराधियों ने ट्रक से उसका पीछा किया और सिधवलिया थाने के मधुबनी मोड़ पर उसको पकड़ लिया. हाइवे लुटेरों ने आगे से रोक कर चालक को बेहोश कर टैंकर लूट लिया. बुधवार को होश आने पर थाने का पता पूछते-पूछते चालक सिधवलिया पहुंचा. पुलिस ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. उधर, लूट की घटना के बाद हाइवे पर सक्रिय लुटेरों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है.