21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहरे की चादर में लिपटा गोपालगंज शहर

गोपालगंज : अचानक मौसम का रुख बदला और रात में कुहरा पड़ना शुरू हो गया. इसी के साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं. सर्द हवाओं की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है. कुछ समय के लिए लोगों को सूर्य के दर्शन भले ही हो रहे हैं, लेकिन शाम होते ही कुहरे की मोटी […]

गोपालगंज : अचानक मौसम का रुख बदला और रात में कुहरा पड़ना शुरू हो गया. इसी के साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं. सर्द हवाओं की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है. कुछ समय के लिए लोगों को सूर्य के दर्शन भले ही हो रहे हैं, लेकिन शाम होते ही कुहरे की मोटी चादर में आसमान ढक जा रहे हैं.

सड़कों पर जहां सन्नाटा पसर जा रहा है, वहीं बिना लाइट जलाये वाहन नहीं चल पा रहे हैं. इसकी वजह से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है. रात में कुहरा अधिक पड़ रहा है. दस कदम दूर तक भी नहीं दिखाई दे रहा है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय कि मानें, तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.9.4 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. आठ बजे के बाद तो सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसर जा रहा है. ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं. गुरुवार को दस बजे तक आसमान पूरी तरह से कुहरे की चपेट में रहा.
दस बजे बाद लोगों को सूर्य के दर्शन हुए. शाम चार बजे के बाद कुहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया और लोग घरों में दुबक गये. कुल मिला कर ठंडक ने दस्तक दे दी है. कार्यालयों में दस बजे तक सन्नाटा रह रहा है. साढ़े दस बजे के बाद ही सड़कों पर भीड़ दिख रही है.
दिन चढ़ने के साथ कुहरा भी सूर्यदेव पर भारी नजर आये. राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर अन्य सड़कों पर वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा सड़क पर वाहनों के आवागमन में कमी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें