21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

170 क्रय केंद्रों पर आज से होगी धान की खरीदारी

तैयारी. अब बटाईदार किसान बेच सकेंगे 50 क्विंटल धान किसानों के धान को सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए सहकारिता विभाग की तरफ से होमवर्क तैयार कर लिया गया है. जिले में एक दिसंबर से 170 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी की जायेगी. गोपालगंज : बटाईदार किसानों के लिए यह राहत भरी […]

तैयारी. अब बटाईदार किसान बेच सकेंगे 50 क्विंटल धान

किसानों के धान को सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए सहकारिता विभाग की तरफ से होमवर्क तैयार कर लिया गया है. जिले में एक दिसंबर से 170 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी की जायेगी.
गोपालगंज : बटाईदार किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. पहली बार बटाईदार किसान भी धान सरकार के समर्थन मूल्य पर क्रय केंद्रों में बेच सकेंगे. बटाईदार किसान 50 क्विंटल तक के धान काे क्रय केंद्र को बेचेंगे, जबकि रैयती किसान 150 क्विंटल बेच सकते हैं. सहकारिता विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. जिले की 166 पैक्स तथा चार व्यापार मंडल ऋण मुक्त हैं. इनका अद्यतन अंकेक्षण 31 मार्च, 2015 तक का हो चुका है. ऐसे पैक्स और व्यापार मंडल का चयन कर जिला टास्क फोर्स की बैठक से पारित कर क्रय केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इन केंद्रों पर एक दिसंबर से धान की खरीदारी की जायेगी.क्रय केंद्र पर धान बेचे जाने के 24 घंटे के भीतर पैक्स या व्यापार मंडल किसानों के उनके खाते में आरटीजीएस या नेफ्ट के जरिये भुगतान करेंगे, जबकि पैक्स या व्यापार मंडल को सात दिनों के भीतर राज्य खाद्य निगम के द्वारा भुगतान किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता विभाग के द्वारा माफियाओं के प्रभाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गये हैं. स्पष्ट कर दिया गया है कि वैसे किसानों से ही धान की खरीदारी की जायेगी जो ऑनलाइन रजिस्टर्ड हैं. सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर किसान 15 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गत वर्ष का रजिस्ट्रेशन इस वर्ष मान्य नहीं होगा. रजिस्ट्रेशन के वक्त किसानों को आवश्यक कागजात देना होगा.
किसानों को देना होगा कागजात
फोटो पहचानपत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
किसान का फोटो
जमीन की अद्यतन रसीद या भू स्वामित्व प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक की छायाप्रति
बटाईदार किसान को देना होगा
फोटो पहचानपत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
किसान का फोटो
स्व घोषणापत्र जिसमें दिया जायेगा कि कितने जमीन में खेती की
वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से सत्यापित पत्र
बैंक पासबुक की छायाप्रति
खरीदारी की होगी मॉनीटरिंग
धान खरीद में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग हर स्तर पर की जायेगी. एक दिसंबर से धान की खरीद शुरू हो इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है.
बबन मिश्र, डीसीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें