टूटी सड़क व रेलिंग की वजह से लगता है जाम
Advertisement
डुमरिया सेतु बन सकता है हादसे का गवाह
टूटी सड़क व रेलिंग की वजह से लगता है जाम गोपालगंज : महाराष्ट्र की तरह डुमरिया में भी बड़ा हादसा न हो जाये इसका भय लोगों को सता रहा है. कारण है जर्जर डुमरिया सेतु. सत्तर के दशक में करोड़ों की लागत से डुमरिया सेतु का निर्माण कराया गया, तो न सिर्फ सारण और चंपारण […]
गोपालगंज : महाराष्ट्र की तरह डुमरिया में भी बड़ा हादसा न हो जाये इसका भय लोगों को सता रहा है. कारण है जर्जर डुमरिया सेतु. सत्तर के दशक में करोड़ों की लागत से डुमरिया सेतु का निर्माण कराया गया, तो न सिर्फ सारण और चंपारण की दूरी घटी, बल्कि दिल्ली से गुवाहाटी तक सीधे रोडवेज से जुड़ गया. रखरखाव के अभाव और मरम्मत में लूट-खसोट के बीच यह पुल जर्जर हो चुका है. पुल की दोनों तरफ की रेलिंग टूट चुकी है. सतह खंडहर हो चुका है. टूटी रेलिंग और खंडहर सतह पर जब गाड़ियां पार करती हैं, तो यात्री अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. पुल कब ध्वस्त हो जाये कहना मुश्किल है. वर्तमान हालात यह है कि यह पुल जाम का पर्याय बन गया है. विगत छह माह से यहां प्रतिदिन महाजाम लग रहा है.
शाम को पहुंचनेवाली बरात पहुंच रही सुबह में : जाम के कारण सात सौ मीटर की दूरी पार करने में सात से आठ घंटे लग रहे हैं. पुल की दोनों तरफ सारण और चंपारण के क्षेत्रों में सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगती है. इस पुल से मरीज को ले जाना परिजन छोड़ चुके हैं. इस लग्न में सबसे बुरा हाल तो दूल्हा और दुल्हन का है. सोमवार को कई बरात वाहन जाम में फंसे रहे़ किसी की बरात दो बजे रात्रि में पहुंची, तो किसी की चार बजे सुबह. यह दर्द प्रतिदिन का है.
कछुआ गति से हो रहा मरम्मत कार्य : पुल के जीर्णोद्धार का कार्य अगस्त में शुरू हुआ. जीर्णोद्धार के लिए 32 करोड़ की योजना है. हालात यह है कि निर्माण कंपनी का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. वर्तमान में यह सेतु वनवे है. इस पर परिचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है.
पुल का हो रहा जीर्णोद्धार
एनएचएआइ द्वारा पुल के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया है. जाम से निबटने के लिएपुलिस और प्रशासन को आगे आना होगा. पथ निर्माण विभाग की भी इस पर नजर है.
भगवान राम, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement