गोपालगंज: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्रिमंडल की बैठक रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन ,नियोजित व नियुक्त 34 हजार 540 के तहत शिक्षक- शिक्षिकाओं का स्थानांतरण करने तथा सभी स्तर के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने आदि को लेकर 20 फरवरी को विधानसभा के सामने भूख हड़ताल का कार्यक्रम होगा.
श्री उपाध्याय ने इसे सफल बनाने को लेकर अधिक -से- अधिक संख्या में पटना जाने की अपील शिक्षकों से की.
संघ मंत्रिमंडल सदस्य लालदीप नारायण राय, वीरेश्वर सिंह अमर राय , छोटे लाल प्रसाद गुप्ता, वंशीधर मिश्र, सत्यनारायण प्रसाद, अकबर हुसेन व बाबू लाल चौधरी आदि थे.