नोटबंदी. डाकघर व बैंकों में रविवार को पूरे दिन होता रहा हंगामा
Advertisement
मीरगंज में भीड़ ने बैंक का गेट तोड़ा
नोटबंदी. डाकघर व बैंकों में रविवार को पूरे दिन होता रहा हंगामा पीएनबी में फूटा आक्रोश, ग्राहकों ने किया हंगामा पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग मीरगंज : शहर के पंजाब नेशनल बैंक में रविवार को स्थिति उस समय विस्फोटक हो गयी जब ग्राहकों का आक्रोश फूट पड़ा. सुबह से बेकाबू उमड़ी भीड़ ने प्रवेश […]
पीएनबी में फूटा आक्रोश, ग्राहकों ने किया हंगामा
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
मीरगंज : शहर के पंजाब नेशनल बैंक में रविवार को स्थिति उस समय विस्फोटक हो गयी जब ग्राहकों का आक्रोश फूट पड़ा. सुबह से बेकाबू उमड़ी भीड़ ने प्रवेश द्वार के चैनल को तोड़ दिया. इसके बाद अफरातफरी की स्थिति हो गयी. अफरातफरी के बीच लोग नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया. पूरे दिन बैंक में अफरातफरी का आलम बना रहा. मीरगंज के अन्य बैंकों में भी पूरे दिन नोट के लिए मारामारी जैसी स्थिति बनी रही.
लोगों को नोट नहीं मिलने के कारण रोजी-रोटी का भी संकट उत्पन्न होने लगा है. लोगों के आक्रोश के कारण स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि शाखा प्रबंधक संजय कुमार तथा बैंक के कर्मियों को पुलिस संरक्षण में बैंक के भीतर ले जाना पड़ा. वहीं बैंक की महिला कर्मियों को भी बैंक में हो-हल्ला के बाद सुरक्षित काउंटर पर बैठाया गया.
शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि सुचारु ढंग से बैंक चलाने के लिए और सुरक्षा बलों की जरूरत है और इसके लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया है. शाखा प्रबंधक ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है.
मीरगंज पीएनबी में झड़प के बाद की स्थिति.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement