गोपालगंज : पुराने नोट बदलने के लिए घराइये मत. बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में करेंसी है. पुराने नोट बदलने के लिए इस शनिवार व रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. हजार-पांच सौ के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को खुले बैंक में अचानक भीड़ को देखते हुए जिला अग्रणी बैंक ने लोगों से […]
गोपालगंज : पुराने नोट बदलने के लिए घराइये मत. बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में करेंसी है. पुराने नोट बदलने के लिए इस शनिवार व रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. हजार-पांच सौ के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को खुले बैंक में अचानक भीड़ को देखते हुए जिला अग्रणी बैंक ने लोगों से अपील किया है. एलडीएम ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में रुपये हैं. पैसे इतने हैं कि एक-दो दिन में खत्म नहीं होंगे. इसलिए पुराने नोट को बदलने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है.
बैंक ने पुराने नोट बदलने के लिए साधारण सा फॉर्म भरने के लिए दिया है. ग्राहकों को पैसा बदलने के लिए फॉर्म पर अपना नाम, पता और आइडी प्रूफ का नंबर लिखना होगा. फिलहाल बैंकों में 100 और 50 के ही नोट दिये जा रहे हैं.
एटीएम से अभी मिलेंगे 100 और 50 के नोट : एटीएम से अभी 100 और 50 रुपये के नोट ही मिलेंगे. रिजर्व बैंक ने 2000 हजार का नोट एटीएम से अभी दूर रखना तय किया है. एटीएम का सॉफ्टवेयर भी बदला गया है. एटीएम की देखभाल करने वाले इंजीनियर गुरुवार को इसमें व्यस्त रहें. अब एटीएम से सिर्फ 50 और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे.
आज खुल सकते हैं एटीएम
एटीएम दो दिन के लिए बंद किये हैं. शुक्रवार से कई बैंकों के एटीएम सेवा शुरू हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार पीएनबी, एसबीआइ सहित कई बैंकों का एटीएम सुबह सात बजे से ही चालू हो जायेगा. बैंक प्रबंधक लोगों की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया है.
ग्राहकों को कल से मिलेगा 500-2000 हजार का नोट : एलडीएम : ग्राहकों को बैंक से 500-2000 हजार के नये करेंसी दो दिन बाद मिलने लगेगा. तकनीकी कारणों से नया नोट ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा. लीड बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि कुछ करेंसी बैंकों के पास पहुंच चुकी है, जबकि कुछ आना बाकी है.
ग्राहकों के पास दो दिन बाद से नया नोट पहुंचने लगेगा. जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने कहा कि फिलहाल 100 और 50 के नये नोट बैंक और एटीएम से दिये जा रहे हैं. ग्राहकों से लीड बैंक के प्रबंधक ने अपील करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. 31 दिसंबर तक पुराने नोट बदले जा सकते हैं.
अफरातफरी के बीच 90 करोड़ का लेनदेन ठप
एटीएम बंद होने से शहर की आर्थिक रफ्तार ठप हो गयी. व्यवसायियों को एटीएम बंद होने से दूसरे दिन भी बड़ा झटका लगा. सिर्फ डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान हुआ. एक आकलन के मुताबिक बैंक एक दिन और एटीएम दो दिन लगातार बंद रहने से शहर में 90 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है.
अनिल कुमार