12 नवंबर को सिविल कोर्ट परिसर में लगेगी नेशनल लोक अदालत
Advertisement
नेशनल लोक अदालत के लिए 17 पीठ गठित
12 नवंबर को सिविल कोर्ट परिसर में लगेगी नेशनल लोक अदालत आपसी सुलह से होगा वादों का निष्पादन, जिला जज करेंगे उद्घाटन गोपालगंज : सिविल कोर्ट परिसर में 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने नेशनल लोक अदालत की तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को जिला […]
आपसी सुलह से होगा वादों का निष्पादन, जिला जज करेंगे उद्घाटन
गोपालगंज : सिविल कोर्ट परिसर में 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने नेशनल लोक अदालत की तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जफर इमाम मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. लोक अदालत के लिए कुल 17 पीठ का गठन किया गया है. प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, सहायक और अनुसेवक का चयन किया गया है. नेशनल लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा.
12 नवंबर को आयोजित होनेवाली नेशनल लोक अदालत में पूर्व एवं लंबित वादों तथा आपराधिक वाद, आपसी बंटवारा, माप-तौल, भूमि वाद, नीलाम वाद, राजस्व, श्रम, टेलीफोन वाद, जल वाद, परिवहन, बीमा दुर्घटना, सरपंचों के यहां वाद, किशोर न्याय परिषद में लंबित वाद, मनरेगा से संबंधित वाद, जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित सभी वाद का निष्पादन आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा. बैठक में डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार,
एडीजे अष्टम शोभाकांत मिश्रा, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नंदलाल कुमार, ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर मुकेश यादव, उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, सेंट्रल बैंक के एलडीएम अनिल कुमार, सेंट्रल बैंक के चीफ मैनेजर राजन कुमार, बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, हथुआ के एसडीएम प्रमोद कुमार राम, सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार, बीएसएनएल एसडीओ राजन कुमार, अधिवक्ता परवेज हसन आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement