17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा नहीं उठाने पर विधवा को मार डाला

इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई मौत भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव में केस वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर एक विधवा को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मृत महिला के […]

इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई मौत

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव में केस वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर एक विधवा को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मृत महिला के भतीजे ने स्थानीय थाने में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी अरविंद दूबे का उनकी ही चाची वसंती कुंवर (65 वर्ष) से जमीन विवाद का केस गोपालगंज न्यायालय में चल रहा है. इधर, रविवार की देर शाम वसंती देवी पर अरविंद दूबे, विपिन दूबे, पुनीत दूबे, पंकज दूबे, मुन्नी देवी एवं विपिन दूबे की पत्नी विमला देवी केस वापस लेने का दवाब बनाने लगे. जब वसंती देवी ने इनकार कर दिया, तो अरविंद दूबे ने वसंती देवी के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वो बूरी तरह से जख्मी हो गयी.
उन्हें बचाने आये राजेश दूबे एवं उनकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. पड़ोसियों ने तीनों घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल लाया, जहां वसंती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया गया.
गोरखपुर रेफर किया गया, जहां ईलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद वसंती देवी के भतीजे राजेश दूबे शव को लेकर भोरे पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. वहीं, राजेश दूबे के बयान पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें