कालामटिहनिया : गंडक नदी का कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. नदी विशंभरपुर गांव के अस्तित्व को मिटाने के बाद तेजी से कटाव कर रही है. अब +2 स्कूल का भवन और फुलवरिया गांव को बचा पाना मुश्किल होता जा रहा है. गंडक नदी का कटाव गुरुवार को विशंभरपुर चौक पर पहुंच गया. विशंभरपुर चौक पर स्थित एक दर्जन से अधिक दुकानों को लोग तोड़ने में लगे हुए थे.
मुखिया शायरा खातून की मानें, तो नदी का कटाव ने इस बार कालामटिहनिया पंचायत को तबाह कर दिया है. अब फुलवरिया गांव की तरफ नदी के बढ़ने से 300
परिवारों की नींद हराम हो गयी है. कटाव रोकने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुकी है. पहली बार कार्तिक के महीने में गंडक नदी का यह रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.