गोपालगंज : अब लापरवाह पीआरएस की खैर नहीं है. एक-एक पीआरएस को चिह्नित कर उन पर बरखास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीडीसी दयानंद मिश्र ने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम खत्म हो चुका है.
मनरेगा योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है. बैठक के दौरान बरौली, गोपालगंज, सिधवलिया सहित वैसे प्रखंड के पीओ को कार्यों में शीघ्र तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ससमय योजनाओं की मापी पुस्तिका बुक करें, ताकि निर्धारित समय में भुगतान किया जा सके.
भुगतान में 15 दिनों से ज्यादा विलंब होने पर तकनीकी पदाधिकारी और जेइ पर कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी. शिविरों में जमा आधार कार्ड को मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते से शीघ्र जोड़ा जाये. वहीं, वर्ष 2012 से लंबित मनरेगा की योजनाओं को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. ज सामाजिक वानिकी योजना के तहत अधूरे कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया. अधूरे शौचालय निर्माण को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.